Table of Contents
Ranji Trophy 2022 Semifinals
Ranji Trophy 2022 Semifinals Day 5; Mumbai vs Uttar Pradesh, Madhya Pradesh vs Bengal
रणजी ट्रॉफी 2022 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले अपने आखिरी दिन यानी 5वें दिन तक पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश ने जहां बंगाल को 350 का लक्ष्य देते हुए चौथे दिन के अंत तक उनके चार खिलाड़ियों को 96 पर आउट कर दिया था। दूसरी तरफ मुंबई ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ चौथे दिन भी अपनी पारी को घोषित ना कर बढ़त को विशाल रूप देते हुए 600 पार पहुंचा दिया था। अब आखिरी दिन उम्मीद है कि दोनों मुकाबलों में जीत/हार का परिणाम निकलेगा और हमें सत्र की दो फाइनलिस्ट टीमें मिलेंगी।