Table of Contents
Rishabh Pant Surpassed Dhoni report
Highlights
- ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में किया कप्तानी डेब्यू
- टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के आठवें कप्तान बने
- केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मिली टीम इंडिया की कमान
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। 24 वर्षीय पंत ने गुरूवार को भारत की कप्तानी संभालने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे युवा क्रिकेटर बन गए। इस मामले में उन्होंने अपने गुरू महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। हालांकि इस मामले में शीर्ष पर अभी भी सुरेश रैना का नाम ही दर्ज है।
सुरेश रैना ने 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम की कप्तानी की थी। जबकि पंत को 24 साल और 248 दिन की उम्र में यह मौका मिला। धोनी की बात करें तो उन्होंने जब टीम की कमान संभाली थी तब उनकी उम्र 26 साल और 66 दिन थी।
Youngest Indian captain in T20i
पंत ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले सिर्फ चौथे विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामल में उन्होंने पहले सैयद किरमानी, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी की खास क्लब में जगह बना ली है।
ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी बेहद रोचक अंदाज में मिली है और इसी वजह से उन्होंने खुद भी हैरानी जताई। दरअसल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। जबकि पंत को उपकप्तानी दी गई थी। लेकिन, पहले मैच की पूर्व संध्या यानी बुधवार को केएल राहुल चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए और इसके बाद बीसीसीआई ने पंत को कप्तान घोषित कर दिया।
पंत ने इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने की कोशिश करेंगे। पंत ने मैच में टॉस के बाद यह भी कहा कि यह उनके क्रिकेट करियर के खास पलों में से एक है।