भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच दिल्ली में खेला जा रहा है
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहली बार ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया इससे पहले पिछले 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में टीम की नजरें लगातार 13वां मुकाबला जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होंगी। भारत ने पिछली तीन सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया था।