Tv
oi-Prachi
बॅालीवुड
एक्टर
गोविंदा
और
कृष्णा
अभिषेक
के
बीच
की
आपसी
कलह
अब
सामने
आ
गई
है।
भांजे
कृष्णा
अभिषेक
और
गोविंदा
के
बीच
काफी
समय
से
विवाद
चल
रहा
है।
जिसे
लेकर
आए
दिन
कृष्णा
अभिषेक
कोई
ना
कोई
बयान
देते
रहते
हैं।
हाल
ही
में
कृष्णा
अभिषेक
ने
इस
मामले
को
लेकर
अपने
मामा
गोविंदा
से
माफी
मांगी
है।
फिर
से
कृष्णा
अभिषेक
ने
अपने
रिश्ते
को
लेकर
मनीष
पॉल
के
शो
पर
बात
की
है।
रोतो
हुए
उन्होंने
गोविंदा
से
माफी
मांगी।
कृष्णा
ने
कहा
था
कि
चीची
मामा
मैं
आपको
बहुत
याद
करता
हूं।
अखबार
और
सोशल
मीडिया
पर
क्या
आ
रहा
है
आप
उस
पर
ध्यान
मत
दीजिए।
मीडिया
रिपोर्ट
अनुसार
गोविंदा
ने
कृष्णा
अभिषेक
की
माफी
पर
कहा
है
कि
कृष्णा
ने
मन
में
यह
धारणा
बना
ली
है।
उसे
लगता
है
कि
उसकी
जिंदगी
में
कुछ
गलत
हुआ
है
तो
उसकी
वजह
मैं
हूं।
गोविंदा
ने
अपनी
बात
को
आगे
रखते
हुए
कहा
कि
कृष्णा
का
इस्तेमाल
किया
जा
रहा
है।
कृष्णा
को
अगर
अपनी
गलती
का
अहसास
है
और
वह
माफी
मांगता
है
तो
उसे
अपना
यह
प्यार
ऑफ
कैमरा
भी
दिखाना
चाहिए।
देख
कर
लगता
है
कि
उसकी
परवरिश
हुई
है।

उसे
यह
समझना
जरूरी
है
कि
मीडिया
में
राइटर्स
कई
दफा
कलाकारों
का
इस्तेमाल
करते
हैं
और
इसकी
एक
सीमा
होती
है।
गोविंदा
ने
आगे
कहा
कि
मेरी
पत्नी
सुनीता
ने
मुझसे
कहा
है
कि
मैं
कृष्णा
की
जिंदगी
में
दखल
न
दूं।
वह
खुद
कृष्णा
से
बात
नहीं
करती
है।
एक
हीरो
के
तौर
पर
कम
से
कम
100
फिल्में
करने
के
बाद
मैं
इतना
तो
समझ
ही
गया
हूं
कि
मीडिया
को
किस
तरह
से
चकमा
दिया
जा
सकता
है।
बता
दें
कि
भोजपुरी
फिल्मों
से
अपना
करियर
शुरू
करने
वाले
कृष्णा
अभिषेक
को
टीवी
की
दुनिया
में
कॅामेडी
में
भरपूर
फेम
और
कमाई
मिली
है।
English abstract
Bollywood actor Govinda Speak about struggle with krushna Abhishek,right here learn in main points
Tale first revealed: Friday, June 10, 2022, 13:13 [IST]