Table of Contents
Nayantara-Vignesh
Highlights
- नयनतारा-विग्नेश ने तोड़े तिरुपति मंदिर के नियम, मांगी माफी
- तिरुपति मंदिर में चप्पल पहनकर नयनतारा ने करवाया फोटोशूट
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) 9 जून को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। नयनतारा और विग्नेश की शादी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ग्रैंड शादी में से एक है, जो खूब चर्चा में रही। वही ये नया-नवेला जोड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में है।
नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद तिरुपति बाला जी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं इस दौरान नयनतारा को मंदिर परिसर के अंदर चप्पल पहन कर टहलते और फोटोशूट कराते हुए देखा गया था। जबकि वहां पर जूते चप्पल पहना और फोटोग्राफी करना सख्त मना है। अब इसके बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम समिति के चीफ विजिलेंस सिक्योरिटी ऑफिसर नरसिम्हा किशोर ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है।
नोटिस में नयनतारा पर आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि – ‘नयनतारा इस दौरान मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूम रही थीं। हमारे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें तुरंत रोका। हमने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि दोनों ने नियम को तोड़ते हुए वहां फोटोशूट भी करवाया है, जो यहां मना है।’
इस पूरे मामले पर नरसिम्हा ने का कहना है कि , ‘यहां पर्सनल कैमरे का इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं है। हम नयनतारा को नोटिस भेज रहे हैं। हमने उनसे फोन पर भी बात की है। वो वीडियो मेसेज जारी कर भगवान बालाजी, मंदिर समिति और भक्तों से माफी मांगने को तैयार हैं। हालांकि इसके बावजूद हम उनको नोटिस भेजेंगे।’
विग्नेश ने इन सब के बाद मंदिर के नियमों के उल्लंघन के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘शादी के तुरंत बाद, घर जाने के बजाए हम सीधे तिरुपति मंदिर गए। वहां पर बहुत सारे लोगों ने हमें घेर लिया था। तो हम वहां से आगे चले गए और थोड़ी देर बाद एझुमालयन मंदिर के सामने वापस आ गए। हमने जल्दी से फोटोशूट खत्म किया और वहां से निकलने का फैसला किया, क्योंकि अगर फैंस हमें देखते तो वो हमें घेर लेते।
विग्नेश ने आगे कहा, ‘इन सब के बाद हमने ये नोटिस किया कि हम उस जगह चप्पल पहन कर चल रहे थे, जहां जूते-चप्पल पहना मना है। हमें असुविधा के लिए खेद है। हम पिछले महीने में तिरुपति पांच बार गए हैं, क्योंकि हम वहां शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन कई कारणों की वजह से हम वहां शादी नहीं कर पाए।’
ये भी पढ़िए –