Table of Contents
Aiden Markram exams certain for Covid-19
Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज
- दिल्ली में पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस
- एडेन माक्ररम कोविड पॉजिटिव होकर मैच से बाहर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, पहले मैच में मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर एडेन मार्करम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी वजह से उन्हें पहले मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है। मार्करम ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे और कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं।
मार्करम कोविड संक्रमित
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने मार्करम के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडेन मार्करम कोविड संक्रमित हुए हैं, इस वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह पर ट्रिस्टन स्टब्स आज डेब्यू करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वेन पार्नेल की टीम में वापसी हुई है। वह जून 2017 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे।
वेन पार्नेल की पांच साल बाद वापसी
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले टी20 मैच में वेन पार्नेल को मैदान पर उतारा है। 32 साल के तेज गेंदबाज की टी20 फॉर्मेट में पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जून 2017 में आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।
दूसरी तरफ ऋषभ पंत पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने उतरे। उन्होंने टॉस हारने के बाद बताया कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन बल्लेबाजी से भी कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत :
इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर. ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश ख़ान, युज़वेंद्र चहल
दक्षिण अफ़्रीका :
टेम्बा बवूमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान डेर दुसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्ख़िए, तबरेज शम्सी